[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यसीतामढ़ी

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुनियाद केंद्र डुमरा में सम्मान एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुनियाद केंद्र डुमरा में सम्मान एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित

सीतामढ़ी:-अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2025 के अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सीतामढ़ी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई-सह-बुनियाद केंद्र, डुमरा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन बुनियाद केंद्र डुमरा के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने की। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्हें आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिले, उनकी प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप निखार हो, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

जो भी लाभ-योजनाएं उनके लिए संचालित हैं, वे समय पर और बिना कार्यालयों के चक्कर लगाए उपलब्ध कराई जाएं। सभी संबंधित पदाधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन तथा आवश्यक उपकरण समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

प्रतियोगिताओं में विजेताओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया जिला प्रबंधक गिरीश मोहन शरण ने बताया कि लूडो, पेंटिंग, चित्रकला, गायन एवं लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेमेंटो, प्रमाण पत्र, मेडल और बैग देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में राम सागर कुमार, शिवम कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सीमा कुमारी, राजन कुमार सहित अन्य शामिल थे|सहायक उपकरणों का वितरण
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें—

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल – 3 लाभार्थियों को
ट्राइसाइकिल – 8 लाभार्थियों को
सिलाई मशीन – 3 लाभार्थियों को
इसके अलावा 27 दिव्यांग बच्चों को सांत्‍वना पुरस्कार तथा 42 दिव्यांगजनों को विशेष सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम पर नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, वाई.पी. अमन कुमार, मंटू कुमार, नवीन कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, शिवशंकर प्रसाद, कनक लता, पियूष कुमार, अरविंद कुमार, राघवेंद्र, सोनू, रमेश झा सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Check Also
Close