[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

सासाराम-भभुआ एनएच पर खुर्माबाद के पास हुई दुर्घटना, वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत

सासाराम-भभुआ एनएच पर खुर्माबाद के पास हुई दुर्घटना, वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास: नोखा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित निजी स्कूल के बहान चालक मंटू पासवान की साखराम भभुआ एनएच पर खुरमाबाद के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने बुधवार की मुख्य बाजार स्थित निजी विद्यालय के पास जमकर हंगामा किय सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार व पुअनि विकास कुमार परिजनों ने मुख्य बाजार स्थित निजी स्कूल के गेट पर परिजनों ने काटा बबाल समझा-बुझाकर शांत कराया गया।

चालक की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन स्कूल पहुंच गये और यहां जमकर बवाल काटा. मृतक के परिजन स्कूल संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे।

इसी दौरान विद्यालय व संरक्षक और परिजनों के बीच नोक-झोंक की स्थिति बन गयी. विद्यालय का सीएनजी ऑटो चलाता था । मंटू पासवान नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सूबेदर पासवान का 33 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान निजी स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए सोप्प्लजी ऑटो चलाता था।

मंगलवार की शाम वह विधालय के ही वार्ड 20 निवासी चालक पवन कुमार के साथ ऑटो में अबी गड़बड़ी ठीक कराने के लिए भभुआ गया था. देर शाम लौटते समय खुमर्माबाद के पास गाड़ी से आवाज आने पर सड़क किनारे उतरे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जीरदार टक्कर मार दी।

टक्कर में मंटू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, पवन को मामूली चोटें आयीं और वह बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

मंटू पासवान अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गये हैं. सबसे बड़ी बेटी अनन्या दस वर्ष, दूसरी बेटी वेया सात वर्ष और बेटा हैप्पी तीन वर्ष का है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Check Also
Close