
सासाराम-भभुआ एनएच पर खुर्माबाद के पास हुई दुर्घटना, वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: नोखा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित निजी स्कूल के बहान चालक मंटू पासवान की साखराम भभुआ एनएच पर खुरमाबाद के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने बुधवार की मुख्य बाजार स्थित निजी विद्यालय के पास जमकर हंगामा किय सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार व पुअनि विकास कुमार परिजनों ने मुख्य बाजार स्थित निजी स्कूल के गेट पर परिजनों ने काटा बबाल समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
चालक की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन स्कूल पहुंच गये और यहां जमकर बवाल काटा. मृतक के परिजन स्कूल संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे।
इसी दौरान विद्यालय व संरक्षक और परिजनों के बीच नोक-झोंक की स्थिति बन गयी. विद्यालय का सीएनजी ऑटो चलाता था । मंटू पासवान नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सूबेदर पासवान का 33 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान निजी स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए सोप्प्लजी ऑटो चलाता था।
मंगलवार की शाम वह विधालय के ही वार्ड 20 निवासी चालक पवन कुमार के साथ ऑटो में अबी गड़बड़ी ठीक कराने के लिए भभुआ गया था. देर शाम लौटते समय खुमर्माबाद के पास गाड़ी से आवाज आने पर सड़क किनारे उतरे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जीरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में मंटू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, पवन को मामूली चोटें आयीं और वह बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
मंटू पासवान अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गये हैं. सबसे बड़ी बेटी अनन्या दस वर्ष, दूसरी बेटी वेया सात वर्ष और बेटा हैप्पी तीन वर्ष का है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।




















