प्रधान के वादे बन गए सवाल! गांव में विकास कार्यों की पोल खुली
इस गाँव में नहीं हुआ विकास का उदय

चंदौली / चकिया – चकिया ब्लाक क्षेत्र के गांव लठियां कला में ग्रामीणों के द्वारा बताए गए मुद्दे गंभीर हैं: पूरे गांव में फैली गंदगी, प्रधान का मनमाना रवैया और गुंडई से ग्रामीण परेशान हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए, गांव के कुछ ग्रामीणों ने कहा, ग्रामीणों को एकजुट होकर और संगठित होकर अपनी शिकायतें संबंधित अधिकारियों तक पहुंचानी चाहिए इस मौके पर जब मीडिया ने जांच पड़ताल किया गली-गली घूम कर तो गांव का स्थिति ठीक नहीं था गांव के तस्वीर से पता चलता है कि ग्राम प्रधान अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकारी धन का गलत इस्तेमाल करता है इसीलिए गांव दुरुस्त नहीं है गांव के गली-गली में बदबू और ग्रामीणों का चिख बता रहा है यह है प्रधान का असली चेहरा ना गांव में कोई विकास ना कोई कार्य सिर्फ अपने इस्तेमाल के लिए सरकारी धन का हो रहा है गोलमाल कागजों तक है विकास कार्य का सिर्फ नाम इसमें कौन-कौन है शामिल जांच का विषय से बना हुआ है कार्रवाई का इंतजार का घड़ी किन-किन अधिकारियों का इस गांव में ग्राम प्रधान पर कार्रवाई का मोहर लगेगा देखना है बाकी…..




















