Tuesday 11/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
पटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानितहोली महापर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्नउच्च विद्यालय मधुबन के शिक्षक लालेंद्र कुमार का हुआ स्थानांतरणराजद विधायक विजय सम्राट ने विधानसभा में घाटकुसम्भा के रजौली – दरियापुर पचना सड़क निर्माण की उठाई मांगआर्म्स एक्ट के अपराधी गिरफ्तारसिमेरिया मे चार दिवसीय जुम्भिकग्राम का शुभारम्भभाजपा नेता अखिलेश कुमार ने घर पहुंच कर की मातमपुसीRDS school बाल नगर बिथरा का मनाया गया 10th वार्षिक उत्सव
जमुईबिहारराज्यसंस्थान

पत्रकार प्रमंडलीय अधिवेशन 11 फरवरी को, सिमुलतला में जिला स्तरीय बैठक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ जमुई की एक बैठक रविवार को सिमुलतला स्थित अनन्या रिसोर्ट में संगठन के प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष श्री विभूति भूषण की अध्यक्षता में की गई । जहां पर जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद थे । बैठक में मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल का संयुक्त अधिवेशन आगामी 11 फरवरी को मां भवानी विवाह भवण जमुई में करने का निर्णय लिया गया । साथ ही आईरा संगठन का खाता राष्ट्रीय कृत बेंक में खोलने का निर्णय लिया गया एवं खाता संचालन के लिए जिला अध्यक्ष डॉ विभुति भुषण , जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा एवं जिला संगठन सचिव नितेश कुमार कैशरी को अधिकृत किया गया । संगठन के द्वारा आयोजित प्रमंडलीय अधिवेशन की सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया । साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आईरा जमुई के सभी सदस्यों को न्युनतम एक रुपए सहयोग राशि के रूप में देने का सुनिश्चित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकार सुशांत सांई सुंदरम एवं हण्ट मीडिया जमुई के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रवि रंजन मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किये जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया । आयोजित बैठक में सिमुलतला थाना क्षेत्र से कुल तीन नए पत्रकारों ने आईरा की सदस्यता ग्रहण की । इसके बाद बेठक की कार्रवाई समाप्त की गई । बैठक में प्रदेश सचिव डॉ विभुति भुषण, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा , प्रधान महासचिव राजीव रंजन कौशिक के अलावा चंद्रदेव बरनवाल , हेमंत सक्सेना , गोपाल कुमार पाण्डेय , मुकेश कुमार , कन्हैया कुमार , विनय कुमार यादव , नितेश कुमार कैशरी , आदित्य कुमार , बिरेंद्र कुमार यादव , सुधीर कुमार , धनंजय राय , विकास कुमार , उपेंद्र कुमार यादव , मो० सजरुल अंशारी तथा बावर मियां सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close