[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्यसंस्थान

पत्रकार प्रमंडलीय अधिवेशन 11 फरवरी को, सिमुलतला में जिला स्तरीय बैठक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ जमुई की एक बैठक रविवार को सिमुलतला स्थित अनन्या रिसोर्ट में संगठन के प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष श्री विभूति भूषण की अध्यक्षता में की गई । जहां पर जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद थे । बैठक में मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल का संयुक्त अधिवेशन आगामी 11 फरवरी को मां भवानी विवाह भवण जमुई में करने का निर्णय लिया गया । साथ ही आईरा संगठन का खाता राष्ट्रीय कृत बेंक में खोलने का निर्णय लिया गया एवं खाता संचालन के लिए जिला अध्यक्ष डॉ विभुति भुषण , जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा एवं जिला संगठन सचिव नितेश कुमार कैशरी को अधिकृत किया गया । संगठन के द्वारा आयोजित प्रमंडलीय अधिवेशन की सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया । साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आईरा जमुई के सभी सदस्यों को न्युनतम एक रुपए सहयोग राशि के रूप में देने का सुनिश्चित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकार सुशांत सांई सुंदरम एवं हण्ट मीडिया जमुई के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रवि रंजन मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किये जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया । आयोजित बैठक में सिमुलतला थाना क्षेत्र से कुल तीन नए पत्रकारों ने आईरा की सदस्यता ग्रहण की । इसके बाद बेठक की कार्रवाई समाप्त की गई । बैठक में प्रदेश सचिव डॉ विभुति भुषण, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा , प्रधान महासचिव राजीव रंजन कौशिक के अलावा चंद्रदेव बरनवाल , हेमंत सक्सेना , गोपाल कुमार पाण्डेय , मुकेश कुमार , कन्हैया कुमार , विनय कुमार यादव , नितेश कुमार कैशरी , आदित्य कुमार , बिरेंद्र कुमार यादव , सुधीर कुमार , धनंजय राय , विकास कुमार , उपेंद्र कुमार यादव , मो० सजरुल अंशारी तथा बावर मियां सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close