[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलटॉप न्यूज़बिहारराज्य

बाल श्रमिक मुक्ति हेतु चलाया गया छापेमारी अभियान

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल। मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता- राजेन्द्र प्रसाद ग्राम – राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दूकान, होटल, गैरेज सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे नियोजक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। धावा दल द्वारा एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए विमुक्त कराया गया। साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान नियोजक मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद ग्राम – राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था अरवल के के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें दोषी पाये जाने पर नियोजक से 20000 /- रूपये से 50000/- रूपये तक की राशि जुर्माना के साथ वसूल की जाएगी। श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि एम. सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दोषी नियोजक से 20000 /- रूपये की राशि वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अरवल में जमा की जाएगी। इसके अलावा विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में 3000 /- रूपये प्रदान किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000 /- रूपये की राशि दी जाएगी जो विमुक्त बाल श्रमिक के 18 वर्ष की उम्र होने तक बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा कराई जाएगी। धावा दल में श्री प्रवीण कुमार सुमन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था अस्वल, श्री धीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कलेर एवं पुलिस बल के लोग शामिल थे।

Check Also
Close