[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Crime Newsदेशबिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया शहर के मुख्य पथ में बसपा नेता द्वारा अवैध भू कब्ज पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

बैरगनिया। पिछले पांच दशक से शहर के मुख्य पथ में एक जमीन के बड़े भू भाग पर कब्जा कर आवासीय रूप में रहने वाले बसपा नेता कैलाश बैठा के मकान पर प्रशासन,पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।पुलिस करीब छह घन्टे तक नेता सहित उनके सम्पूर्ण परिवार को हिरासत में रखने के बाद मुक्त कर दिया है।

दंडाधिकारी के रूप में वहां तैनात सीओ राजीव कुमार ने बताया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता महोदय के न्यायालय मे बिहार भूमि विवाद निवारण वाद में शिवशंकर प्रसाद बनाम कैलाश बैठा मे पारित आदेश के आलोक मे रविवार को अवैध कब्जा कर निर्मित मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया गया है।उन्होंने बताया की अतिक्रमण करने के आरोपी कैलाश बैठा का परिवार लगभग पांच दशकों से इसी मकान में रह रहा था।उन्होंने कहा कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतामढ़ी सदर के न्यायालय से 6 जनवरी 2014 को ही पारित आदेश के आलोक में मौजा अशोगी पुरूषोत्तमपुर,खाता संख्या 709 खेसरा-1893, 1893 रकवा- 40 डी जमीन को खाली कराया गया है।

मौके पर एसडीओ सदर संजीव कुमार एवं डीएसपी रामाकृष्णा, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजबल्लभव सिंह सहित कई दर्जन पुलिस कर्मी उपस्थित थे।इधर कैलाश बैठा ने बताया कि रीगा प्रखंड के मोहन बैठा के नेतृत्व में करीब तीन सौ की संख्या में रीगा से पहुँचे लोग, बच्चे, महिलाएं के साथ प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी मेरी दो शिक्षक पुत्री सहित परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत में दिन के एक बजे ले लिया और इधर जेसीबी से पूरे घर को ध्वस्त कर तहस नहस कर दिया।उन्होंने यह भी कहा कि घर मे रखे नगर रुपये,जेवरात आदि भी इन लोगो ने लूट कर ले गए है।

उन्होंने यह भी बताया कि जमीन के मुतल्लिक मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है लेकिन किसी ने भी मेरी फरियाद नहीं सुनी।कैलाश बैठा ने कहा कि रविवार को सुबह 9.45 बजे सीओ का पत्र मुझे दिया गया और कुछ घण्टे बाद ही करवाई करके बुलडोजर से घर को ध्वस्त कर दिया।घर से बेघर हुए श्री बैठा सपरिवार खुले आसमान के नीचे बिना कपड़ों को कैसे बिताएंगे इसके लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।

Check Also
Close