[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

झाझा के विकास हेतु नागी पक्षी अभ्यारण्य का पूरा विकास जरूरी

राज्य की शान बन चुका है नागी पक्षी विहार

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई: पूरे बिहार में चर्चित पर्यटक क्षेत्र में से एक नागी पक्षी अभ्यारण्य पूरे क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकता है। आए दिनों लगातार दूर दूर से लोग इस क्षेत्र में पहुंचकर पक्षियों के कलरव का आनंद उठा रहे हैं।
बैजला के आशीष कुमार ने कहा कि विगत दो वर्षों के अंदर जिस प्रकार से सैलानियों की संख्या बढ़ी है इससे यह प्रतीत होता है कि निकट भविष्य में यहां रोजगार के साधन भी विकसित होंगे। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा यह क्षेत्र विकसित होगा।
एसएफडी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के सह संयोजक सूरज वर्णवाल ने कहा कि जैसे ही यह पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है भविष्य में भूमि उपयोग, परिवहन, सार्वजनिक सेवाओं और पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्र में अतुलनीय विकास देखने को मिलेगा।
गिरिडीह से आए पर्यटक रिशु कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र तो अदभुत है ही साथ के नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य विभिन्न प्रकार की स्वदेशी प्रजातियों और प्रवासी पक्षियों का घर रहा है जो सर्दियों के दौरान यूरेशिया, मध्य एशिया, आर्कटिक सर्कल, रूस और उत्तरी चीन जैसे स्थानों से आने वाले पक्षियों को देखकर मन तृप्त हो जायेगा।
मौके पर अभिषेक कुमार,खेलावन कुमार यादव,नीतीश कुमार,अनिल कुमार,पप्पू यादव,मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also
Close