[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशदेशराज्य

मछली मारते समय अधेड़ ब्यक्ति की पानी में डुबने से मौत

नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

 खबर नौगढ तहसील के थाना नौगढ़ के अन्तर्गत कोठीघाट के समीप मंगलवार को कन्धरा नाला मे मछली मारते समय गहरे पानी में चले जाने से देवखत गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामसखी हरिजन उम्र 85 वर्ष की डूबकर मौत हो गई।

    जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकाल कर घर ले आया गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को शव सुपुर्द करने से इंकार कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

     . मृतक रामसखी हरिजन ग्राम पंचायत देवखत के वर्ष1995 से 2000 तक ग्राम प्रधान रहे।

      कन्धरा नाला के किनारे सिंचाई विभाग की भूमि में काफी दिनों से खेती बारी कर जीवन यापन कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान अपनी पत्नी के साथ खेत में ही झोपड़ी बना कर रह रहे थे।

           मंगलवार को कन्धरा नाला मे मछली पकड़ रहे पूर्व ग्राम प्रधान रामसखी की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।

           काफी देर तक पति को अपनी झोपड़ी तक वापस नहीं आने पर पत्नी फूलवा देबी ने कन्धरा नाला मे नजदीक जाकर उतराया हुआ शव देखकर के चीखने चिल्लाने लगी।

जानकारी पाकर के मृतक के पुत्र रामप्रसाद व राम औतार व ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच कर शव को गहरे पानी से बाहर निकाल कर देवखत गांव स्थित घर पर लाया।

जहां पर पहुंची नौगढ थाना पुलिस से कोई भी कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि मृतक रामसखी हरिजन के परिजनों ने थाने में कोई भी तहरीर नहीं दिया है।

Check Also
Close