पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार

पारिवारिक विवाद में अभियुक्त फारूख ने अपनी पत्नी नुसरत बानो की गला दबाकर हत्या कर दिया था। इसी मामले में अभियुक्त वांछित चल रहा है। इसको आज गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुगलसराय पुलिस टीम ने फारूख को दबोचा
पत्नी की हत्या करके चल रहा था फरार
गोपालापुर में मस्जिद के पास से हुआ गिरफ्तार
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को अरेस्ट कर लिया है। वह अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी है। उसके ससुर ने उस पर हत्या का आरोप लगाया था। इसी को लेकर मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज था।
बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी नुसरत की हत्या को लेकर मोहम्मद जहीर ने तहरीर दिया था कि उसके दामाद द्वारा उसको सूचित किया गया कि नुसरत का इन्तकाल हो गया है। इस सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि गले में चोट के निशान थे, जिस पर पिता ने अपने दामाद फारुख व उसके भांजे रोशन पर संदेह करते हुए हत्या करने की तहरीर दी।
इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाल विजय बहादुर के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या–118/2024 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद सईद को उसके घर के पास से दबोचा गया है। उसका पति फारूख गोपालापुर गांव का रहने वाला है और उसतकी उम्र लगभग 48 साल बतायी जा रही है। पुलिस ने फारूख को 25 अप्रैल 2024 तो करीब 08.15 बजे गोपालापुर मे मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में अभियुक्त फारूख ने अपनी पत्नी नुसरत बानो की गला दबाकर हत्या कर दिया था। इसी मामले में अभियुक्त वांछित चल रहा है। इसको आज गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ कांस्टेबल बन्टी सिंह मौजूद थे।




















