Sunday 05/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबेनगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मी के बीच किया गया कंबल वितरण11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे का काम होगा शुरू
बिहारराज्यसीतामढ़ी

पर्यावरण विभाग सीतामढ़ी की एक अच्छी पहल 

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

बैरगनिया: सभी स्कूलों में एवं निजी जमीन में पौधा लगाने की एक पहल हो रही है। हम लोगों पर्यावरण को एक अहमभूमिक है। पेड़ पौधों को लगाना जीवन को सुरक्षित करना है, गर्मी 40 डिग्री पर है पेड़ को नही रहने से हम लोगों को ज्यादा नुकसान हो रहा है।

इस लिए सरकार ने सभी स्कूलों एवं निजी जमीन पर पेड़ लगाने की अभी अधिकारी को निर्देश दिए है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण से हम लोग सुरक्षित महसूस करें।

+2 उच्च विद्यालय बैरगनिया में फॉरेस्ट टीम आकर पेड़ लगा रहे हैं ।

जिस में फॉरेस्ट टीम की अधिकारी शिवानी कुमारी एवं अन्य अधिकारी एवं स्कूल के शिक्षक ललन पासवान, सनऊल्ला खान, जितेन्द्र साह सहित सभी छात्रा मौजूद थे

Check Also
Close