[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

151 छठव्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण, पताही में लोगों ने जताया आभार, खुशी का माहौल

मोतिहारी पताही संवाददाता संतोष राउत की रिपोर्ट 

  •  जरुरतमंद छठव्रतियों के बीच नि: शुल्क साड़ी का वितरन

पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित महादलित बस्ती में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद छठव्रतियों के बीच निशुल्क साड़ी का वितरण किया गया।

पूर्वी चंपारण जन सुराजी संतोष राउत ने बताया कि आगामी छठ पूजा को लेकर महादलित बस्ती में छठव्रतियों के बीच कॉटन साड़ी किया गया।

इस दौरान कुल 151 साड़ी का वितरण किया गया, उन्होंने कहा कि चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा अपरंपार है, सूर्य उपासना का यह पर्व लोगों को शांति, निरोग व समृद्धि प्रदान करती है।

साथ ही समाज में एकता व भाइचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रहने का संदेश देता है, इस पुनित कार्य के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, ई . संजय कुमार टीम द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार किया गया जो आगे भी जारी रहेगा।

पूर्व चिरैया विधानसभा प्रत्याशी सह जन सुराज नेता ई. संजय कुमार ने समस्त राज्यवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार का सबसे बड़ा एवं पवित्रता का पर्व है।

इसलिए यह अति आवश्यक है कि हम छठ व्रतियों को सहयोग करें। खासतौर पर वे व्रतियों जिनकी परिवार साधन विहीन है और उन्हें मदद की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरतमंदों के बीच पूजन सामग्री वितरण कर उन्हें हम इस महापर्व को संपन्न कराने में सहयोग देते हैं। ऐसी कोशिश हमें और सबको करनी चाहिए।

उन्होंने ने बताया कि छठ महापर्व में व्रतियों को सहयोग करने से ना सिर्फ आत्म संतुष्टि मिलती है, बल्कि हम भी इस पर्व में अपनी भागीदारी समझते हैं।

इस अवसर पर संतोष राउत, सुधांशु शेखर, हिमांशु शेखर, सन्नी ठाकुर, रवि कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Check Also
Close