[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायक

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटाड़ प्लस टू में मंगलवार को अभिभावक -शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि रहें विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में शिक्षा के बेहतरी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय में अध्ययनरत छात्र नौजवानी के दहलीज पर कदम रखे होते है।

ऐसे में इनका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास में तीव्रता होनी चाहिए है। इनके रुचियों, योग्यताओं, क्षमताओं और प्रवृतियों के अनुरूप शैक्षणिक परिवेश बेहतरीन कर ही सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

शिक्षकों को शिक्षण को सरल व सहज बनाकर छात्रों में रुचि, जिज्ञासा, भावनाओं को सही मार्गदर्शन करना चाहिए।

सरकार ने विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिकाओं की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में किया है।ऐसे में छात्र छात्राओं के पढ़ाई पर विशेष फोकस होना चाहिए।

अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन यह हमेशा प्रयास में रहें कि विद्यालय में छात्रों की संख्या नामांकन के अनुसार हमेशा रहें। विधायक ने मौजूद शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी अपने कर्तव्य पर हमेशा सजग रहने को कहा।

मौके पर प्रधानाध्यापक हरि प्रकाश पाण्डेय ,कमिटि सदस्य सुभाष प्रसाद, सुभाषचंद्र कुशवाहा,शिक्षक प्रमोद कुमार, अखिलेश्वर चौधरी, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, लिपिक विनोद कुमार, शिक्षिका सुजाता कुमारी,पूजा कुमारी, अभिभावक अच्छेलाल राम, सीता राम, शिवनाथ प्रसाद,अब्दुल खैर,कौशर आलम,बंधु राम, रोहित दास,जुलकर नैन आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close