Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
उत्‍तर प्रदेशमनोरंजन

मीनाक्षी जेसानी चंद्रा पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा बनीं

रिपोर्ट सुजीत कुमार 

इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर प्रसारित होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख वास्तुकार और उद्यमी मीनाक्षी जेसानी चंद्रा शामिल होंगी।

मीनाक्षी जेसानी चंद्रा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और वास्तुकला से संबंधित गतिविधियों के मूल सिद्धांतों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उन्हें अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने का अधिकार मिलेगा।”

विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में विभिन्न क्षेत्रों की 12 हस्तियाँ शामिल होंगी। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा।

मीनाक्षी जेसानी चंद्रा के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वह आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।

Check Also
Close