SSB 16 वीं बटालियन चरका पत्थर को मिली बड़ी कामयाबी, कई कांडों में संलिप्त नक्सली बुद्धन सोरेन हुआ गिरफ्तार

SSB 16 वीं बटालियन चरका पत्थर को मिली बड़ी कामयाबी, कई कांडों में संलिप्त नक्सली बुद्धन सोरेन हुआ गिरफ्तार
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बता दें आपको की, सोनो प्रखंड अंतर्गत ,रजौन पंचायत गांव तेतरिया, थाना चरका पत्थर, (बिहार) के रहने वाले नक्सली
बुध्दन सोरेन (उम्र लगभग 51वर्ष) पिता गेना सोरेन जिसके ऊपर
चरकापत्थर थाना : कांड संख्या – 108/16 दिनांक 01/08/2016 धारा- 147/ 148/ 149/ 341/ 323/ 379/ 504/ 120वी भा.द.वी.एवं 16/17/18/19/20/21/22 UA.P. एक्ट दर्ज है।
जिसके अंतर्गत दिनांक 31.07.2016 को चरैया से नैनीपत्थर रोड के निर्माण के दौरान 20-25 हथियार बंद लोगो के साथ मिलकर कार्य को प्रभावित करने एवं अपना दबदबा क्षेत्र में बनाने के लिए निर्माण में लाई जा रही JCB और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था I उक्त नक्सली चिराग दा का दाया हाथ भी था I
जो विगत वर्षों से फरार चल रहा था जिसको चरका पत्थर थाना की पुलिस को काफी समय से तलाश थी l कई दिनों से सी समवाय चरकापत्थर के सोर्स (गुप्तचर) द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी कि उपरोक्त कांड में वांछित नक्सली अपने घर, कर्मा त्यौहार मनाने आने वाला है l
उक्त सूचना को 16 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कमांडेंट , अनिल कुमार पठानिया को सूचनार्थ किया गया उसके उपरांत कमांडेंट द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए सी समवाय के कम्पनी कमांडर , राजीव नयन कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष , विशाल कुमार सिंह चरखापत्थर थाना को आदेशित किया गया।
उसके बाद कंपनी कमांडर द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB) और चरकापत्थर पुलिस द्वारा एक संयुक्त टीम गठित किया गया, कंपनी कमांडर ने अपनी एवं पुलिस टीम के साथ बताए गए गांव में गए और पहले से चिन्हित किए गए जगह पर सर्च अभियान चलाया गया l
इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया l व्यक्ति से प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति का नाम बुधन सोरेन, पिता गेना सोरेन है बताया गया l संदिग्ध व्यक्तियों को गठित टीम द्वारा चरका पत्थर कैंप में ला कर पूछताछ करने के पश्चात थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं इस कार्य को अंजाम देने वाले जबान अब थोड़ी राहत की सांस ली है।
जैसा कि आप जानतें हैं कि SSB का गठन ही नक्सली उन्मूलन के लिया किया गया है।
आज नक्सली बैक फूट पे है ये कहीं न कहीं SSB की देन है?
आप सभी यह भी जानते हैं कि SSB के जवान, जंगलों में बीहड़ों में निर्भीक होकर गश्त लगाते हैं। आप जन जीवन के सुख शांति के लिए ज़बान अपने सुख और शांति को त्याग देते हैं।
आज झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने, बुधन सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी।




















