[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

चुनाव बाद पहली बार सोनो पहुंचे संजय प्रसाद, हर सुख और दुख में मजबुती के साथ जनता के बीच रहने का दिया भरोसा

चुनाव बाद पहली बार सोनो पहुंचे संजय प्रसाद, हर सुख और दुख में मजबुती के साथ जनता के बीच रहने का दिया भरोसा

जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

चुनाव परिणाम चाहे जो भी रहा हो , मैंने पहले ही स्पष्ट कहा था कि जीतूँ या हारूँ , चकाई और सोनो की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूँगा । उक्त बातें चुनाव के बाद पहली बार सोनो ओर बटिया पहुंचे पुर्व एमएलसी सह चकाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी श्री संजय प्रसाद ने कही ।

उन्होंने कहा कि इसी वादे को निभाते हुए में आज पुनः बटिया और सोनो पहुचा , जहाँ जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और अपने संकल्प को दोहराया ।

मैंने लोगों से कहा कि सुख हो या दुख , चुनोतियां हों या परेशानियां , मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा । क्योंकि यह क्षेत्र ही मेरी कर्मभूमि है और यहां की जनता ही मेरी शक्ति ।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पांच वर्षों में हम और अधिक मजबूती , समर्पण और ऊर्जा के साथ आपके बीच सक्रिय रहूंगा । चुनावी हार किसी लक्ष्य का अंत नहीं , बल्कि जनता की सेवा के मार्ग को और दृढ़ बनाने का अवसर है ।

उन्होंने कहा मैंने पहले भी कहा था कि यदि कोई आपको बहकाने या फंसाने की कोशिश करेगा तो मैं सबसे आगे रहकर आपकी आवाज बनूंगा । ओर फिर उसी संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि आपके अधिकार , आपके सम्मान और आपके विकास के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहूंगा ।

कहा कि जनता जनार्दन द्वारा मिले अपार स्नेह , समर्थन और आशीर्वाद के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । आप सभी ने मुझे निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद जितना प्यार और सम्मान दिया , वह मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है ।

मैं इस स्नेह का मान रखते हुए जीवन भर आपकी सेवा में समर्पित रहूंगा और अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयत्न करता रहूंगा । आपकी उम्मीद मेरा हौसला है , और आपका भरोसा मेरी प्रेरणा ।

Check Also
Close