एक साथ दो अवैध क्लिनिक सील, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर प्रशासन हुआ सख्त

एक साथ दो अवैध क्लिनिक सील, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर प्रशासन हुआ सख्त
सीतामढ़ी जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में संचालित दो अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
पहला मामला राज हॉस्पिटल, विश्वकर्मा नगर, पुनौरा का है। जांच टीम के मौके पर पहुंचने पर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स अथवा कोई भी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित नहीं मिला, जबकि सिजेरियन के दो मरीज अंदर पाए गए। यह गंभीर लापरवाही और नियमों का खुला उल्लंघन था।
राज हॉस्पिटल के खिलाफ यह कार्रवाई प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि उनकी बहन ज्योति कुमारी की मृत्यु इसी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत जांच का आदेश दिया, जिसके उपरांत अस्पताल को सील कर दिया गया।
दूसरी कार्रवाई पासवान चौक स्थित भव्या हॉस्पिटल पर की गई। निरीक्षण के दौरान यहां भी डॉक्टर, नर्स या कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं और मानकों का घोर उल्लंघन पाए जाने पर टीम ने इस क्लिनिक को भी सील कर दिया।
इस कार्रवाई के माध्यम से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध और अनियमित रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई जारी रहेगी, और मरीजों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।




















