
पहलेजा पंचायत भवन में मुखिया ने मनाया संविधान दिवस
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: कलेर प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा पंचायत भवन में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया । मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह ने भारत के संविधान और उसके मूल्यों के प्रति निष्ठा एवं प्रतिबद्धता की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया मुद्रिका सिंह द्वारा संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान न सिर्फ देश की एकता और अखंडता का आधार है, बल्कि नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को भी दिशा प्रदान करता है। ऐसे अवसर हमें लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और समाज को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस सभा में पंचायत के बुद्धिजीवी लोगों, जीविका समूह की सदस्याओं, पंचायत रोजगार सेवक शंभू कुमार, आवास सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं ने हिस्सा लिया।
उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना’ का सामूहिक वाचन किया और न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुता जैसे मूल सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया।
जीविका समूह की महिलाओं ने भी कार्यक्रम में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने, सामाजिक समानता को बढ़ावा देने और पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाने पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने संविधान के महत्व, इसके निर्माण की प्रक्रिया तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।




















