Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
देशबिहारराज्यरोहतास

श्री राम भक्तों ने राम भक्तों के घर वितरण किया पूजित अक्षत व चित्र

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास)। दावथ प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं गांवों में श्री राम भक्तों द्वारा राम भक्तों के घर पूजित अक्षत एवं राम मंदिर चित्र का वितरण शुक्रवार को किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक चारों धाम मिश्रा ,मनोज कुमार सिंह,के नेतृत्व में लगभग एक सौ पचास घरों में वितरण का कार्य किया गया। बताते चलें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना सुनिश्चित किया गया है। इस शुभ अवसर से अयोध्या से पूजित अक्षत वह श्री राम मंदिर का चित्र विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम भक्तों के लिए भेजा गया है। जिसका वितरण कार्य विश्व हिंदू परिषद सहित स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा उत्साह पूर्वक वितरण किया जा रहा है। स्वयंसेवकों ने बताया कि इस कार्य को लेकर सभी में उत्साह का माहौल है। वितरण दल में शामिल भक्तों सहित अक्षत व चित्र प्राप्त करने वाले भक्तगण भी काफी उत्साहित है। श्री राम मंदिर दर्शन के लिए लोग ललाईत हो रहे हैं। वितरण दाल में विनोद कुमार सिंह ,महेंद्र सिंह, राजू शर्मा,जितेंद्र सिंह, डॉ दिनेश कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, विक्की सिंह, गुड्डू सिंह, धीरेंद्र पांडेय,सहित कई अन्य स्वयंसेवक शामिल थे। ‌

Check Also
Close