
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गंडा गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा ब्रह्म स्थान मंदिर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में आयोजित प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धुमधाम के साथ भजन कीर्तन , संध्या आरती ओर भंडारे का आयोजन के साथ साथ पुरे मंदिर परिसर को दीपकों की रौशनी से जगमगाया जायेगा । इसकी जानकारी मंदिर के भगत श्री रघुनाथ यादव ने दी । उन्होंने आगे बताया कि सोनो प्रखंड अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बाबा ब्रह्म स्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 19 फरवरी को वार्षिक पुजा होने जा रहा है , इसके लिए पुजा प्रारंभ होने से दो दिन पुर्व ही अष्टजाम हरि कीर्तन का शुभारंभ हर्षोल्लास पूर्वक किया जायेगा । श्री भगत ने आगे बताया कि वार्षिक पुजा समापन के तुरंत बाद आगामी 22 फरवरी को पैदल रथ यात्रा का आयोजन किया गया है जो 22 फरवरी से 02 मार्च तक चलेगी । यह रथ यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पैदल ढोल बाजा के साथ हरे राम संकृर्तन करते हुए उत्तर वाहिनी सुल्तान गंज पहुंचेगी । जहां पर उतर वाहिनी मां गंगा नदी में पवित्र जल भरकर झारखंड प्रदेश के प्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ का मंदिर देवघर ओर बासुकीनाथ पहुंचकर भगवान को जल अर्पित करने के पश्चात पुनः वापस लौटेगी । पुजारी ने आगे बताया कि पैदल यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर से निकलने के बाद रथ यात्रा के साथ पैदल चलकर पहला पड़ाव सोनो प्रखंड के पंचपहड़ी गांव स्थित अमरावती धाम में डालेंगे । जबकी दुसरे दिन शुक्रवार को रथ यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु उत्तर वाहिनी सुल्तान गंज गंगा घाट पहुंचेंगे । तिसरे दिन शनिवार को सुल्तान गंज गंगा घाट से जल उठाकर तारापुर गांव स्थित उल्टामठ भगवान महादेव मंदिर पधारेंगे । चौथे दिन रविवार को जिलेबिया मोड़ स्थित लाल बाबा धर्मशाला में पड़ाव डालेंगे ।
इसी प्रकार पांचवें दिन सोमवार को तिलैयामोड़ स्थित बालाजी धर्मशाला , छठवें दिन मंगलवार को कलकतीया धर्मशाला एवं सातवें दिन बुधवार को बाबा वैद्यनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन ओर जल अर्पित करने के बाद वहां से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे । आठवें दिन गुरुवार को पुलिस लाइन सहारा धर्मशाला , नवम ओर आखरी दिन सहारा धर्मशाला से निकलने के बाद रथ यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हुए उनका दर्शन पुजन , हवन और पुर्णाहुती की जायेगी । इस पैदल रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए अखंड रामधुनी पैदल रथ यात्रा समिति लाली लैवाड़ के साथ लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया श्री रोहित यादव , महेश्वरी गांव निवासी विद्वान पंडित श्री श्याम पांडेय , कुआंबांक निवासी बबलु पांडेय एवं टहकार गांव निवासी नन्द किशोर बम एवं सुरेश बम के अलावा दर्जनों समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे ।