Thursday 27/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
यदि आप भी बच्चों, परिवार समेत गर्मी की छूट्टी में घर आने का प्लान कर रहे हैं तो, रेलवे चला रही है 08 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनएसडीएम हो तो विकास मित्तल जैसा चकिया तहसील में आते ही विकास मित्तल ने सबका दिल जीत लियाकौन है अतुल प्रजापति जिनका नाम सुन कांपने लगते हैं क्रिमिनल्स, चंदौल जिला इस चकिया थाना में हुई है पोस्टिंग तो खुश हुए लोग और बार-बार अतुल प्रजापति का मांग चकिया के लिए सबसे अच्छे पुलिस प्रशासनजय मंगला गढ़ महोत्सव में देर रात तक गायक/गायिकाओं ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांधे रखाकरपी गाँधी मैदान में 12 राग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजनइंटरमीडिएट में अव्वल छात्र अकमल ने सफ़लता के लिए फिजिक्स गुरु फुलेंद्र सर को दिया श्रेयअपने होनहार बच्चों के लिए कार्य योजना तैयार करे मग धर्म संसद: गिरीन्द्र मोहन मिश्र16 वीं वाहिनी एस एस बी ने किया पशु हैल्थ शिविर का आयोजनजमुई जिले के सभी 11 थानाध्यक्षों का तबादला, कई सअनि बने थाना अध्यक्षजदयू युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बने अंगद सिंह कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
देशबिहारराज्यरोहतास

पुरोहित सेवा संस्थान द्वारा कम्बल व अंग वस्त्र का किया गया वितरण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

चेनारी (रोहतास) चेनारी प्रखंड के ककई-डुमरी गांव में बढ़ती ठंड को देखते हुए पुरोहित सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों के बीच सौ से अधिक कम्बल व अंग वस्त्र का वितरण किया गया।जहा कम्बल सहित अंग वस्त्र मिलने से गरीबों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।नारायण गुरु पुरोहित सेवा संघ के अध्यक्ष राधवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस कपकपाती ठंड में सेवा संस्थान द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कम्बल अन्य वस्त्रों का वितरण कर लोगों के मदद के लिए प्रयास किया जा रहा है।इस कार्यक्रम की शुरुआत पुरोहित सेवा संघ के अध्यक्ष राधवेंद्र भारद्वाज,सचिव अनिल तिवारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सबसे पहले डुमरी ब्रम्ह देव के स्थान पर मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजा-पाठ कर प्रसाद का वितरण कर कम्बल व अन्य अंग वस्त्र के वितरण का शुरुआत किया।जिसके बाद सेवा संघ के अध्यक्ष राधवेंद्र भारद्वाज व सचिव अनिल तिवारी आचार्य जगदीश नारायण दुबे ने समाजसेवी सुनील तिवारी और गुड्डू ओझा के साथ मिलकर सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच अंग वस्त्रों के साथ कम्बल का वितरण किया।मौके पर वितरण दौरान अध्यक्ष राधवेंद्र भारद्वाज ( महाराज जी )सचिव अनिल तिवारी,आचार्य जगदीश नारायण दुबे, सुनील तिवारी,चंद्रशेखर तिवारी, गुड्डू ओझा,रमाकांत तिवारी,साहब ओझा,रितेश कुमार, बबलू पांडेय, फुलेंद्रसिंह सहित गांव के सेकड़ो लोग शामिल थे।

Check Also
Close