Saturday 10/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरी
टॉप न्यूज़देशप्रौद्योगिकीबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा जिले में सोमवार को 3 घंटे बिजली रहेगी गुल: लोगों से आवश्यक कार्य पहले निपटा लेने की दी गई सलाह

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी शेखपुरा बायपास रोड में स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में शीतकालीन रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया की पावर ग्रिड सब स्टेशन में 33 के.वी. के मेन बस में शीतकालीन रख-रखाव का काम किया जाएगा इस वजह से 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी रख-रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है इसकी वजह से 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा हथियावां अरियरी कटारी पचना बरमा तथा 33 के.वी. इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई नहीं की जाएगी लोगों को आवश्यक कार्य पहले निबटा लेने की सलाह दी गई है। मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने होने के उपरांत पूर्व की तरह सभी फीडरों की बिजली सप्लाई कर दी जाएगी.

Check Also
Close