Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

इस्लामियां स्पोर्ट्स क्लब बिजैया द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

इस्लामियां स्पोर्ट्स क्लब बिजैया की ओर से रविवार को सोनो प्रखंड पश्चिमी भाग के केशौफरखा पंचायत स्थित बिजैया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हो गया है । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल उपस्थित हुए । खेल का शुभारंभ श्री मंडल के द्वारा बॉल फेंककर किया गया । खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि जमुई जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमि नहीं है , कमि है तो बस उसे आगे ले जाने के लिए होशला बढ़ाने की । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज बिहार में खेल के माध्यम से लोग काफी आगे निकल चुके हैं । इसलिए आप सभी युवाओं से अपील है कि आप लोग भी खेल में तन मन से हिस्सा लेकर आगे बढ़ें और जिले सहित बिहार प्रदेश का नाम रौशन करें । श्री मंडल ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता लाने और आगे बढ़ने के लिए यथा शक्ति मदद करने का भरोसा दिए । इस खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को श्री मंडल के द्वारा अपने हाथों से पुरस्कार वितरण कर हौसला अफजाई किया गया है । आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केशोफरका पंचायत के मुखिया श्री गणेश तुरी , मो० मनान अंशारी , पुर्व मुखिया सहदेव यादव , लोजपा लेबर सैल के प्रदेश सचिव डबलु कुमार चंद्रवंशी , संसदीय बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष मो० इजहार अहमद , पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा वरुण कुमार , राजेश यादव तथा टिंकु मिस्त्री आदि लोग मौजूद थे । इस मौके पर मो० जमजीर अंशारी , मो० आजाद अंशारी , मो० जियाउद्दीन अंशारी , मो० जमरुद्दीन अंशारी तथा समाज सेवी मो० बसीर अंशारी , मो० आफताब अंसारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी खेल की समाप्ति तक डटे रहे ।

Check Also
Close