Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

इस्लामियां स्पोर्ट्स क्लब बिजैया द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

इस्लामियां स्पोर्ट्स क्लब बिजैया की ओर से रविवार को सोनो प्रखंड पश्चिमी भाग के केशौफरखा पंचायत स्थित बिजैया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हो गया है । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल उपस्थित हुए । खेल का शुभारंभ श्री मंडल के द्वारा बॉल फेंककर किया गया । खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि जमुई जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमि नहीं है , कमि है तो बस उसे आगे ले जाने के लिए होशला बढ़ाने की । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज बिहार में खेल के माध्यम से लोग काफी आगे निकल चुके हैं । इसलिए आप सभी युवाओं से अपील है कि आप लोग भी खेल में तन मन से हिस्सा लेकर आगे बढ़ें और जिले सहित बिहार प्रदेश का नाम रौशन करें । श्री मंडल ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता लाने और आगे बढ़ने के लिए यथा शक्ति मदद करने का भरोसा दिए । इस खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को श्री मंडल के द्वारा अपने हाथों से पुरस्कार वितरण कर हौसला अफजाई किया गया है । आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केशोफरका पंचायत के मुखिया श्री गणेश तुरी , मो० मनान अंशारी , पुर्व मुखिया सहदेव यादव , लोजपा लेबर सैल के प्रदेश सचिव डबलु कुमार चंद्रवंशी , संसदीय बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष मो० इजहार अहमद , पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा वरुण कुमार , राजेश यादव तथा टिंकु मिस्त्री आदि लोग मौजूद थे । इस मौके पर मो० जमजीर अंशारी , मो० आजाद अंशारी , मो० जियाउद्दीन अंशारी , मो० जमरुद्दीन अंशारी तथा समाज सेवी मो० बसीर अंशारी , मो० आफताब अंसारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी खेल की समाप्ति तक डटे रहे ।

Check Also
Close