
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत कलश नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 और 20 में अक्षत और पत्रक सभी भक्तों को बीच वितरण किया गया और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है। इस अवसर पर संध्या मे सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाना है सभी भक्तों को बताया गया कार्यक्रम के नगर संयोजक मनोज चंदेल राजू कसेरा सोनू कुमार सुरेश चौधरी बोल बम केसरी मनोज तिवारी विनोद कुमार गुप्ता इत्यादि शामिल है।