Tuesday 08/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिलसंगठित आत्मसम्मान बढ़ाये शाकद्वीपी ब्राह्मण:- गिरीन्द्र मोहन मिश्रपद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कलपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढसचंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दममोतिहारी डीएम के पर्यवेक्षण में फसल कटनी प्रयोग हुआ संपन्नविधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटनविश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम कर लोगों को किया गया जागरूक10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्रडीएम साहब एसपी साहब और चकिया के एसडीएम साहब कब होगा धोखाधड़ी फ्रॉड गिरी करने वाले पर कार्रवाई
देशबिहारयोजनाएंराज्यरोहतास

रोहतास नोखा: अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत कलश का हुआ वितरण

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास)अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत कलश नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 और 20 में अक्षत और पत्रक सभी भक्तों को बीच वितरण किया गया और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है। इस अवसर पर संध्या मे सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाना है सभी भक्तों को बताया गया कार्यक्रम के नगर संयोजक मनोज चंदेल राजू कसेरा सोनू कुमार सुरेश चौधरी बोल बम केसरी मनोज तिवारी विनोद कुमार गुप्ता इत्यादि शामिल है।

Check Also
Close