जमुई, चरका पत्थर SSB के जवानों ने सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व के तहत थम्मन पंचायत की जनता को इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कराया भोजन
जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज SSB चरका पत्थर ने, पानी चूआ गांव,निमियां टांड़, गांव, के सैकड़ों गरीब, बुजुर्ग, बच्चे, एवम महिलाओं को मकर संक्रांति के अवसर पर भर पेट भोजन कराया।
एसएसबी, अपनी ड्यूटी के आलावे, सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहा है।
SSB इस तरह के सराहनीय कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का दिल जीतने का एक प्रयास किया है।
वैसे कई ऐसे कार्य SSB के द्वारा किया गया है जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है।
जैसे चरका पत्थर क्षेत्र में ही कई गावों में हैंड पम्प, सोलर लाइट, लाइब्रेरी, शिलाई सेंटर, आदि की सुविधाएं SSB के द्वारा ही दी गईं हैं।
और सिविक कार्यक्रम आयोजित कर के अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण वो भी फ्री सिर्फ और सिर्फ SSB के अधिकारियों और जवानों के द्वारा लगातार किया जाता रहा है।