
जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाबू टोला चरगरा में सुमन बाबू के अध्यक्षता में और बीके सिंह चंदेल भाजपा नेता के नेतृत्व में बाबू टोला चरखरा में हनुमान मंदिर भगवती मंदिर में पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें प्रमुख रूप से बीजेपी के नेता गण और जनता शामिल थे मुन्ना प्रसाद रतन शाह हेमंत सिंह सूरज सिंह नगर अध्यक्ष भैया लाल माथूरी सिंटू साह,राजेश चनदवंशई, जमुना साह, ग्रामीणों एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए।