
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ उपलक्ष्य पर जहां देश भर के लोगों द्वारा भजन कीर्तन , पुजा पाठ तथा शौभा यात्रा आदि निकालकर राममय हो खुशियां मना रहे हैं , वहीं सोनो प्रखंड छेत्रों के विभिन्न गांवों में स्थित सभी मंदिरों में भव्य झांकी , सुंदरकांड पाठ , महाभोग का वितरण आदि का कार्य हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया है । जिसमे सोनो प्रखंड के डुमरी गांव स्थित प्रसिद्ध ओर प्राचीन मंदिर बाबा कंचनेश्वर नाथ धाम में विराजमान भगवान भोलेनाथ ओर माता पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में पुजा अर्चना , सुंदरकांड पाठ एवं महाभोग प्रसाद का वितरण एवं हजारों की संख्या में मिट्टी से बने दिये जलाकर पुरे मंदिर परिसर को चकाचोंध कर दिया गया । इसके अलावा अखंड रामधुन अष्ट जाम हरि कीर्तन , संध्या आरती के साथ साथ अयोध्या धाम में आयोजित प्रभु श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण टीवी लगाकर बड़ी संख्या में उपस्थित राम भक्तों को दिखाया गया है । उक्त कार्यक्रम लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय की देखरेख में किया गया है । साथ ही मुखिया प्रतिनिधि श्री पांडेय के निर्देशन में भव्य ( झांकी ) शौभा यात्रा निकाली गई । शौभा यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में रामभक्तों के द्वारा जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा । यह शौभा यात्रा कंचनेश्वर नाथ धाम डुमरी से निकलकर हड़वा पहाड़ी के रास्ते डुबा , गोरबा मटिहाना , चाननटांड़ , राजपुर आदि गांव का भ्रमण करते हुए पुनः वापस मंदिर लोट गई । इसी प्रकार प्रखंड के बटिया बाजार से सटे प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया में 24 घंटे का रामधुनी अष्टजाम हरि कीर्तन का भव्य आयोजन के साथ साथ मंदिर के विद्वान पुजारी श्री मिथलेश पांडेय के द्वारा भव्य पुजा अर्चना के साथ महाभोग का वितरण किया गया । बाबा झुमराज स्थान बटिया में भव्य पुजा अर्चना के साथ महाभोग का वितरण तथा मिट्टी से बने 1000 दिये जलाये गये , उक्त कार्यक्रम मंदिर के मुख्य पुजारी दिवाकर सिंह की देखरेख में किया गया है । काली पहाड़ी चोक स्थित संकटमोचन धाम में सुंदरकांड पाठ एवं 24 घंटे तक अखंड रामधुन का आयोजन के साथ महाभोग का वितरण किया गया । हिंदू स्वाभिमान सोनो के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में शामिल रामभक्तों की टोली के द्वारा संयुक्त रूप से भगवा ध्वज के साथ शहर का भ्रमण करते सोनो चोक पर पहुंच प्रभु श्रीराम का विशाल भगवा ध्वज फहराकर जय श्रीराम का जयकारा लगाया गया । बटिया बाजार स्थित युवा वर्ग के लोगों द्वारा एवं बरनवाल समाज के सहयोग से भव्य झांकी निकाली गई । यह झांकी बटिया बाजार से निकलकर झुमराज बाबा मोड़ के रास्ते दहियारी मोड़ होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर ओर बाबा झुमराज मंदिर पहुंचने के बाद पुनः वापस लोट गई ।
झांकी में सुसज्जित रथ पर विराजमान प्रभु श्रीराम , माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण सहित बड़ी संख्या में राम भक्तों की टोली डीजे की धुन पर झुमते हुए जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे । चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली लैवाड़ पंचायत के गंडा गांव स्थित प्रसिद्ध ब्रह्म स्थान में ग्रामीण रामभक्तों द्वारा हजारों दीपक जलाये गये , साथ ही भव्य पुजा अर्चना के साथ साथ सुन्दर कांड का पाठ करने के पश्चात महाभोग का वितरण किया गया । आदर्श ग्राम दहियारी में प्रसिद्ध माता भगवती मंदिर के प्रांगण को ग्रामीणों द्वारा दिये जलाकर मंदिर परिसर को पाट दिया गया । मंदिर के पुजारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय के द्वारा भव्य पुजा अर्चना एवं सुन्दर कांड का पाठ किया गया । इसी प्रकार अमझरी गांव स्थित माता भगवती मंदिर के प्रांगण में जल यात्रा का आयोजन , 24 घंटे का अखंड रामधुन एवं दीप प्रज्जवलित करते हुए पुर्णाहुति , प्रसाद वितरण एवं कलश विसर्जन किया गया है । ज्ञात हो कि संपूर्ण भारत वर्ष के लोगों द्वारा वर्ष 2024 में इतनी उत्साहित के साथ एवं उत्सवी माहौल में मनाया गया यह दिपावली सदैव के लिए यादगार साबित होगा ।