सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रभु श्रीराम लला के आगमन पर सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक संदीप सिंह , एएसपी ओंकार सिंह एवं भाजपा नेता विकास सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया भजन संध्या का शुभारम्भ
प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या धाम आगमन की खुशी में सनातनियों ने पुरे देश में आस्था और श्रद्धा से सरावोर होकर हर मंदिर , हर धार्मिक स्थानों पर भव्य कार्यक्रम कर स्वागत कर रहे हैं । इस उपलक्ष्य में सिरचंद नवादा काली मंदिर के प्रांगण मे भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह सहित मुहल्ले निवासियों द्वारा दोपहर मे प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाते हुए प्रसाद का वितरण करवाया गया । संध्या समय प्रभु श्रीराम के आगमन पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम को सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक संदीप सिंह एवं एएसपी ओंकार सिंह एवं विकास प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया । प्रभु श्रीराम के 500 वर्षों बाद अपने घर में शुभ आगमन पर पुरे विश्व मे खुशी और उल्लास का जबरदस्त उमंग है । ऐसा प्रतीत होता है की त्रेता युग मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम 14 वर्षो के वनवास के बाद जब अयोध्या लौटे तो हमारे पूर्वजों ने दीपावली मनाई थी , और आज जब प्रभु अपने घर पहुंच रहे है तो देश की हर गाँव अयोध्या धाम बना हुआ है ।
प्रभु श्रीराम के आगमन उपरांत ग्रामीण रामभक्तों ने विशाल शोभायात्रा निकाला जो सिरचंद नवादा बजरंगवली चौक से प्रारम्भ करते हुए चित्रगुप्त कॉलोनी , कचहरी चौक , बस स्टैंड , बीआईपी कॉलोनी होते हुए कालीमंदिर प्रांगण के पास सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालू इकठ्ठा होकर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान कर दिया । इसके बाद महाभोग प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
भजन संध्या एवं शोभा यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह , कृष्ण कुमार सिंह , भास्कर सिंह , दशरथ मोदी , निवास यादव , धीरज कुमार सिंह , रौनक कुमार , दीपक सिन्हा , गोपाल सिन्हा , रंजीव सिन्हा , रामजी सिंह , बिपिन सिन्हा , मनोज सिंह , नरेंद्र सिंह , योगेंद्र पासवान , शैलेश कुमार , ठाकुर डुगडुग सिंह , लालजीत कुमार , अमन सिन्हा तथा राजकिशोर सिन्हा सहित सैकड़ों महिला ओर पुरुष श्रद्धालू शामिल हो भजन पर झूमते रहे ।