Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsबिहार

सांखमोहन से विभूतिपुर पुलिस ने 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

 

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांखमोहन वार्ड 2 में पुलिस ने छापेमारी कर 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि, धंधेबाज भागने में सफल रहा है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि कार्टन में रखे 786 बोतल से 288 लीटर शराब बरामद हुई है। इस मामले में एसआई अरुण कुमार के बयान पर थाने में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें गांव के हीं सुखदेव सिंह के पुत्र विजय सिंह और पौत्र अंकित कुमार को नामजद किया गया है। आरोपित पिता-पुत्र हैं। अंग्रेजी शराब आरोपित के आवासीय घर के सामने सरसों के खेत से बरामद की गई है। कांड अंकित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।

Check Also
Close