सांखमोहन से विभूतिपुर पुलिस ने 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांखमोहन वार्ड 2 में पुलिस ने छापेमारी कर 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि, धंधेबाज भागने में सफल रहा है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि कार्टन में रखे 786 बोतल से 288 लीटर शराब बरामद हुई है। इस मामले में एसआई अरुण कुमार के बयान पर थाने में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें गांव के हीं सुखदेव सिंह के पुत्र विजय सिंह और पौत्र अंकित कुमार को नामजद किया गया है। आरोपित पिता-पुत्र हैं। अंग्रेजी शराब आरोपित के आवासीय घर के सामने सरसों के खेत से बरामद की गई है। कांड अंकित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।