Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
देशबिहारराज्यरोहतास

चिकित्सक की हुई विदाई, भावुक हुए लोग

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर प्रयाग सिंह 16 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्ति  हो गए थे।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं  कर्मचारियों के द्वारा विदाई  समारोह का आयोजन किया गया। । सभा का  अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह ने किया। सभा का संचालन लिपिक दीपक कुमार ने किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र बुके देकर सम्मानीत किया गया।सभी वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को याद किया और उनके किए गए कार्यों का सराहना किया।वहीं डॉ विकास ने उनके आगे  बेहतर जीवन और स्वस्थ्य रहने  की कामना की ।नर्स कांति देवी के द्वारा उनके रहते किये गए कार्यों को विदाई  गीत के माध्यम से सुनाया, जिससे सभी लोग भावुक हो गए।

मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार, डा उमेश कुमार, डॉ विकास कुमार, मो अनवर, गोपेश कुमार, वरिय लिपिक, राजू नयन दूबे, अनिल कुमार सिंह, और सभी अन्य नर्स स्वास्थ्य कर्मी और गार्ड मौजूद थे।

Check Also
Close