रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर प्रयाग सिंह 16 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्ति हो गए थे।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। । सभा का अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह ने किया। सभा का संचालन लिपिक दीपक कुमार ने किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र बुके देकर सम्मानीत किया गया।सभी वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को याद किया और उनके किए गए कार्यों का सराहना किया।वहीं डॉ विकास ने उनके आगे बेहतर जीवन और स्वस्थ्य रहने की कामना की ।नर्स कांति देवी के द्वारा उनके रहते किये गए कार्यों को विदाई गीत के माध्यम से सुनाया, जिससे सभी लोग भावुक हो गए।
मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार, डा उमेश कुमार, डॉ विकास कुमार, मो अनवर, गोपेश कुमार, वरिय लिपिक, राजू नयन दूबे, अनिल कुमार सिंह, और सभी अन्य नर्स स्वास्थ्य कर्मी और गार्ड मौजूद थे।