रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख, थाना में थानाध्यक्ष कृपाल जी, नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन, व्यापार मंडल गोदाम पर बीसीओ अखिलेश कुमार, डेढगांव पैक्स गोदाम पर अध्यक्ष रणजीत सिंह,उसरी पैक्स गोदाम पर अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, पंचायत भवन उसरी पर मुखिया संजय कुमार सिंह बिहार सरकार भवन दावथ पर मुखिया चंदन कुमार, सी एच सी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा प्रताप, बिजली कार्यालय पर जेई साकेत कुमार,जे पी के इंटर कालेज बभनौल में डा प्रकाश चतुर्वेदी, जग नारायण प्लस टू विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश रंजन, राम प्यार सिंह प्लस टू में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, साथ ही सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में झंडोत्तोलन किया गया।