Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

ABVP बिहार में झाझा के दो लाल, सूरज बरनवाल और रूपेश भारती को मिला प्रांत का दायित्व

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के द्वारा तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन 26 जनवरी से 28 जनवरी तक की गई थी जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व दिए गए उसी के निमित इन लोगों को भी नवदायित्व देने का कार्य संगठन के द्वारा किया गया।

अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पासवान ने शुभकामना देते हुए बताया कि पूर्व मे सूरज वर्णवाल विभाग सहसंयोजक का दायित्व था अब प्रांत के एसएफडी सह प्रमुख का दायित्व दिया गया और रूपेश भारती को पुनः प्रदेश कार्यकरिणी का दायित्व दिया गया उन्होंने दोनो को बधाई प्रेषित किया।

मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि विधार्थी परिषद समाज हित व राष्ट्रहित के लिए सदैव पर रहती है, झाझा जैसे सुदूर क्षेत्र के कार्यकर्ता को प्रांत का दायित्व मिलना अपने आप मे गर्व की बात है, हम सभी मे काफी खुशी का माहौल है, सूरज वर्णवाल व रूपेश भारती के साथ शुभकामना और सहयोग सदैव तत्पर है।

मौके पर कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी, अध्यक्ष गुड्डू यादव,नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार व विक्रम कुमार सहित चंदन माथुर ने भी शुभकामना दिया।

Check Also
Close