Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

ABVP बिहार में झाझा के दो लाल, सूरज बरनवाल और रूपेश भारती को मिला प्रांत का दायित्व

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के द्वारा तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन 26 जनवरी से 28 जनवरी तक की गई थी जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व दिए गए उसी के निमित इन लोगों को भी नवदायित्व देने का कार्य संगठन के द्वारा किया गया।

अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पासवान ने शुभकामना देते हुए बताया कि पूर्व मे सूरज वर्णवाल विभाग सहसंयोजक का दायित्व था अब प्रांत के एसएफडी सह प्रमुख का दायित्व दिया गया और रूपेश भारती को पुनः प्रदेश कार्यकरिणी का दायित्व दिया गया उन्होंने दोनो को बधाई प्रेषित किया।

मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि विधार्थी परिषद समाज हित व राष्ट्रहित के लिए सदैव पर रहती है, झाझा जैसे सुदूर क्षेत्र के कार्यकर्ता को प्रांत का दायित्व मिलना अपने आप मे गर्व की बात है, हम सभी मे काफी खुशी का माहौल है, सूरज वर्णवाल व रूपेश भारती के साथ शुभकामना और सहयोग सदैव तत्पर है।

मौके पर कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी, अध्यक्ष गुड्डू यादव,नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार व विक्रम कुमार सहित चंदन माथुर ने भी शुभकामना दिया।

Check Also
Close