Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
जमुईदेशबिहारराज्य

डीडीसी शशि शेखर चौधरी को जिलाधिकारी, राकेश कुमार, एसडीएम अभय तिवारी, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन समेत अन्य ने दी भव्य विदाई।

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने स्थानांतरित डीडीसी शशि शेखर चौधरी को सरकारी अतिथि गृह के परिसर में समारोहपूर्वक विदाई दी। जिलाधिकारी राकेश कुमार , पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन , अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र , अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत डीपीओ , बीडीओ , सीओ , सीडीपीओ , डीआरडीए कार्यालय के कर्मी आदि संबंधित जन विदाई समारोह के हिस्सा बने और स्थानांतरित डीडीसी को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर उनका सम्मान किया।

स्थानांतरित डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने कहा कि एक जगह से दूसरे जगह बेदाग बदली होना अत्यंत सुखदाई है। सरकारी सेवा में अदला-बदली एक सामान्य प्रक्रिया होती है। निर्धारित कार्यकाल के बाद एक दिन तबादला होना है। लेकिन बदली का वह क्षण तब सुखद हो जाता है , जब बेदाग स्थानांतरण होने का संवाद प्राप्त होता है। कहा कि उन्होंने कभी भी तनाव में काम नहीं किया। हर विकट परिस्थिति का सामना करते हुए काम को निरंतर करते गए और उन्हें सफलता भी मिलती गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना , मनरेगा , अमृत सरोवर सहित अन्य विकास के कार्यों को गति देने का काम किया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मियों काे सम्मान देकर कार्य को गति देना सरकारी सेवा का आदर्श है। इसी तर्ज पर उन्होंने विभाग के हर छोटे-बड़े कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मान देकर विकास की गति को तेज किया। उन्होंने जिला के तरक्की की कामना की।
डीएम राकेश कुमार ने स्थानांतरित डीडीसी के कार्यशैली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कोई काम हो और वह डिवोशन व डीटरमिनेशन के साथ किया जाए तो अवश्य ही सफलता मिलती है। डीडीसी ने अपने जीवन के हर क्षण का सदुपयोग किया जो उनके कुशल प्रशासक का द्योतक है। अपने साथ बिताए गए समय को साझा किया साथ ही उनके स्वस्थ एवं मंगल जीवन की कामना की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि स्थानांतरित डीडीसी ने जिस अंदाज में जमुई की सेवा की वह काबिलेतारिफ है। विकास की लंबी लकीर खींच कर अपने आपको जमुई के मनचित्र पर स्वयं को अंकित कर दिया जिसे विस्मृत करना नामुमकिन है। उन्होंने भी उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

वरीय उप समाहर्ता आकाश कुमार , अर्चना , बीडीओ श्रीनिवास , प्रभात रंजन , विवेक कुमार , राजेश कुमार , सुशील कुमार , ज्योति कुमारी , प्रेरणा कुमारी , आभा कुमारी , सरोज हांसदा , डीपीएम पवन कुमार आदि अधिकारियों ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया और स्थानांतरित डीडीसी को भावपूर्ण विदाई दी।

Check Also
Close