अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल) : 2 फरवरी दिन शुक्रवार को किंजर थाना मुख्यालय के समीप स्थित, डॉ भीमराव अंबेडकर सह अमर शहीद जगदेव प्रसाद पार्क में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने का निर्णय प्रतिमा निर्माण समिति के सदस्यों ने लिया है। इस मौके पर अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। सदस्यों ने आम आवाम से अपील की है कि, गरीबों शोषितों की आवाज रहे बाबू अमर शहीद जगदेव प्रसाद की याद में जयंती के मौके पर उक्त स्थल पर पधारे और पुष्पांजलि करें। इस आशय की जानकारी प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश राम, सचिव सह पूर्व सीओ राम मोहन सिंह ने दी है।