Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्यस्टार्टअप

विकसित भारत के लिए यह बजट एक लम्बी छलांग:- विकास 

मोदी सरकार की बजट विकसित भारत को तेजी से मंजिल तक पंहुचायेगा: -विकास

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी सरकार के वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने आज सदन मे जो बजट पेश किया वो विकसित भारत को तेजी से छलांग लगाने वाली रिफार्म, परफॉर्म एवं ट्रांसफार्म की नीति को आगे बढ़ाते हुए पेश किया गया जो अपने आप मे मिशाल है! उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व बेगूसराय लोकसभा प्रभारी विकास प्रसाद सिंह ने बताते हुए आगे कहा कि यह बजट देश कि अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा!

श्री सिंह ने आगे कहा कि 10 वर्षो मे मोदी सरकार ने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से ऊपर लाये है ! डेढ़ करोड़ महिला पहले से लखपति और 3 करोड़ महिला दीदी को इस साल लखपति बनाने की योजना है! अगले पांच वर्ष मे 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य जिसमे से 70 प्रतिशत आधी आवादी यानि महिलाओं को तय कर देश के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान सुनिश्चित किया गया है ! बजट मे आशा वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने कि घोषणा किया गया!

विकसित भारत को तेजी से आगे बढ़ाने हेतू 40 हजार बन्दे भारत जैसे रेल डब्बा बनाने के साथ साथ तीन नये रेल कैरिडोर की स्वीकृति दी गयी है! 43 करोड़ लोगो को मुद्रा लोन से रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बनाने का सरकार ने सराहनीय कार्य किया!

श्री विकास ने आगे कहा कि देश की आय मे गुणत्मक बृद्धि की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई की इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना से भी अधिक हुआ है, जो अपने आप मे रिकॉर्ड है!किसानो को ध्यान मे रखते हुए 4 करोड़ और किसानो को बीमा का लाभ मिलेगा!इस शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत बहुत बधाई!

Check Also
Close