Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्यस्टार्टअप

विकसित भारत के लिए यह बजट एक लम्बी छलांग:- विकास 

मोदी सरकार की बजट विकसित भारत को तेजी से मंजिल तक पंहुचायेगा: -विकास

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी सरकार के वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने आज सदन मे जो बजट पेश किया वो विकसित भारत को तेजी से छलांग लगाने वाली रिफार्म, परफॉर्म एवं ट्रांसफार्म की नीति को आगे बढ़ाते हुए पेश किया गया जो अपने आप मे मिशाल है! उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व बेगूसराय लोकसभा प्रभारी विकास प्रसाद सिंह ने बताते हुए आगे कहा कि यह बजट देश कि अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा!

श्री सिंह ने आगे कहा कि 10 वर्षो मे मोदी सरकार ने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से ऊपर लाये है ! डेढ़ करोड़ महिला पहले से लखपति और 3 करोड़ महिला दीदी को इस साल लखपति बनाने की योजना है! अगले पांच वर्ष मे 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य जिसमे से 70 प्रतिशत आधी आवादी यानि महिलाओं को तय कर देश के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान सुनिश्चित किया गया है ! बजट मे आशा वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने कि घोषणा किया गया!

विकसित भारत को तेजी से आगे बढ़ाने हेतू 40 हजार बन्दे भारत जैसे रेल डब्बा बनाने के साथ साथ तीन नये रेल कैरिडोर की स्वीकृति दी गयी है! 43 करोड़ लोगो को मुद्रा लोन से रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बनाने का सरकार ने सराहनीय कार्य किया!

श्री विकास ने आगे कहा कि देश की आय मे गुणत्मक बृद्धि की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई की इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना से भी अधिक हुआ है, जो अपने आप मे रिकॉर्ड है!किसानो को ध्यान मे रखते हुए 4 करोड़ और किसानो को बीमा का लाभ मिलेगा!इस शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत बहुत बधाई!

Check Also
Close