पुलिस ने ऑटो से करीब 129 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) पुलिस ने मलियाबाग में शुक्रवार को दोपहर बाद एक ऑटो से 129 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृपालु जी ने बताया कि गश्ति दल को गुप्त सूचना मिली कि मलियाबाग आरा रोड में एक गैरेज में शराब कारोबारी की गाड़ी खड़ी है,जिसमें शराब है।गश्ति दल से सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई हेतु मैं पुलिस बल के साथ गैरेज पहुंचा। वहां खड़ी ऑटो का जांच किया। ऑटो के छत में छिपाकर रखे 710 फ्रुटी पैकेट 180 एमएल एटपीएम अंग्रेजी शराब,हायवर्डस् 5000 केन बीयर दो पीस,आरएस अंग्रेजी शराब 375 एमएल का एक बोतल कुल 1 सौ 29 लीटर शराब बरामद किया गया। धंधेबाज को चिंहित कर दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर ,अग्रेतर कारवाई की जा रही है।