Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
जमुईदेशबिहारराज्य

पूरे भारत में एक आदिवासी मुख्य मंत्री को गिरफ्तार करना एक साजिश: पृथ्वी राज हेंब्रम

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई: एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 8 एकड़ आदिवासी जमीन खरीदने के जुर्म में ईडी के द्वारा गिरफ्तार करने पर पृथ्वी हेंब्रम ने किया विरोध।

लिया गया पांचवी अनुसूची के 10 राज्यों में हेमंत सोरेन एक अनार्य मुख्यमंत्री थे जिसे आर्यों ने एक साजिश के द्वारा मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए मजबूर कर दिया क्या सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करके गैर आदिवासियों द्वारा हजारों एकड़ जमीन जाली कागजातों के द्वारा हड़प लिया गया है क्या वैसे गैर आदिवासियों को ईडी गिरफ्तार करेगी ? SAR कोर्ट मे

गैर आदिवासियों के द्वारा गलत कंपनसेशन कराकर हजारों एकड़ आदिवासी जमीन लूट ली गई है क्या वैसे गैर आदिवासियों को ईडी गिरफ्तार करेगी ? रांची शहर के दर्जनों गांव के आदिवासी खतियान को सरकारी पदाधिकारी एवं भू माफियाओं के द्वारा फाड़ दिया गया है क्या दोषी गैर आदिवासियों को ईडी गिरफ्तार करेगी ?

आज इस देश में आरएसएस और बीजेपी के द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है एवं आदिवासी मुक्त भारत बनाने का भी संकल्प लिया गया है हेमंत सोरेन आज आरएसएस एवं भाजपा के द्वारा आदिवासी मुक्त भारत बनाने के खिलाफ खड़े थे इसलिए झारखंड समेत पूरे देश के आदिवासी समाज को हेमंत सोरेन के पक्ष में खड़ा होना चाहिए |

                भवदीय

           पृथ्वी राज हेंब्रम

बिहार प्रदेश संयोजक झामुमो

Check Also
Close