Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
जमुईदेशबिहारराज्य

मानव सेवा संघ झाझा की ओर से गरीबों के बीच पका हुआ भोजन वितरित

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

मानव सेवा संघ एक महत्वपूर्ण संगठन हे जो पिछले क्ई वर्षों पुर्व से प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को सैंकड़ों गरीब तबके के लोगों के बीच पका हुआ भोजन वितरित करते आ रहे हैं । जमुई जिले के झाझा बाजार स्थित मानव सेवा संघ की ओर से प्रत्येक शनिवार की भांति आज भी झाझा रेलवे स्टेशन के समीप टोटो स्टेंड पर सैंकड़ों गरीबों के बीच पका हुआ भोजन खिचड़ी ओर चोखा का वितरण किया गया । समाज सेवी सह मानव सेवा संघ के प्रमुख घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गरीबों के बीच किया गया पका हुआ भोजन का वितरण आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि हरेक शनिवार को वितरण किए जाने वाले भोजन में कभी खिचड़ी चोखा तो कभी पुड़ी सब्जी , कभी दाल और चावल तो कभी अन्य प्रकार के व्यंजन गरीबों को परौशा जाता है । आगे बताया कि आज के जमाने में दान दाताओं की कमि नहीं है लिहाजा प्रत्येक शनिवार को किसी ना किसी दान दाताओं के द्वारा भोजन का सामग्री की व्यवस्था हो ही जाती है ।

उन्होंने आगे बताया कि जब कभी भी दान दाताओं द्वारा भोजन सामग्री की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो ऐसे दिनों में मानव सेवा संघ खुद के द्वारा भोजन सामग्री की व्यवस्था करती है । आज के भोजन की सभी व्यवस्था पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा की गई है ।

भोजन वितरित करने वालों में समाज सेवी घनश्याम गुप्ता के साथ पुर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार , जाप नेता सुबोध यादव , पुर्व पंचायत सचिव राजेंद्र यादव , हाईरिच अशोक मिसरा , डेंटिस्ट सुमित कुमार के अलावा प्रशांत कुमार , संजीव कुमार सिन्हा , भीम यादव , रामविलास पासवान , ब्रह्मदेव यादव , राजीव कुमार , उपेंद्र कुमार , महेश मरांडी , सुबोध शर्मा , तपन रंगीला , कृष्णा पासवान आदि शामिल हैं ।

Check Also
Close