[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
देशबिहारराज्यरोहतासस्कूल

हिमालया किडजी विद्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया वार्षिक उत्सव 

रोहतास संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास)सासाराम स्थित अदमापुर के हिमालया किडजी विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट श्री राकेश कुमार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि देवी , घायल डांस क्लास के निर्देशक श्री सोनू केसरी तथा उनकी धर्मपत्नी दीपा केसरी, जेपीके इंटर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा एवं वरिय शिक्षक राजीव रंजन दुबे, सासाराम की समाजसेवी श्री मंतोष कुमार पटेल, एमके कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक श्री हिमांशु कुमार, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रमा राय, एवं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बृज बिहारी राय द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मंच का संचालन श्री राम आशीष राय ने किया। शिक्षकों में श्रीमती रागिनी सिंह, संध्या कुमारी,आयेगा सिंह ,प्रीति कुमारी ,श्रीमती अंकिता सिंहा, साधना कुमारी, श्रीमती स्मिता पांडे, रेनू कुमारी, राहुल कुमार, प्रतिमा कुमारी इत्यादि शिक्षक मौके पर मौजूद रहे। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बृज बिहारी राय ने इस कार्यक्रम से बच्चों की बौद्धिक विकास में सहायक हेतु बहुत बड़ा योगदान बताया।

उन्होंने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक विकास तेजी से होता है, समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक एवं संस्कारी के ज्ञान का महत्व जान सके। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं ने भाषण शायरी संगीत एवं नृत्य से मौजूद दर्शकों एवं अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया।

Check Also
Close