Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
देशबिहारमहाराष्‍ट्रराज्य

मुंबई में मनाया गया ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र प्रदेश की स्थापना दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र कुमार 

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई में भी स्थापना दिवस मनाया गया। इस आयोजन में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल उपाध्यक्ष एवं प्रभारी- महाराष्ट्र प्रदेश श्री शिशिर सिन्हा, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ग्लोबल मुख्य वित्त अधिकारी एवं प्रभारी- चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्रीमती निष्का रंजन, चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ग्लोबल अध्यक्ष एवं प्रभारी- राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी श्री नवीन कुमार,कला संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रुचिता सिन्हा और महाराष्ट्र आई टी प्रकोष्ठ के श्री प्रभाकर मनीष श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित हुए.

इस आयोजन में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के सांगठनिक विस्तार विषय पर विस्तार से चर्चा हुई.

इस बात को प्रमुखता से चर्चा किया गया कि महाराष्ट्र प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।

कायस्थो के उद्धार के लिए कायस्थो के राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया गया।

मुंबई में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से कायस्थो में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के उद्देश्यो और उपलब्धियों का प्रसार किया जाए। इन विषयों पर सफलता पूर्वक चर्चा कर इस बैठक का समापन किया गया।

Check Also
Close