इंसान के साथ- साथ पशुओं की भी सेवा कर रहें हैं SSB के जवान
सहायक कमांडेंट बृजेश सिंह प्रतिहार के निर्देश पर चला पशु चिकित्सा कार्यक्रम
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के अंतर्गत रजौन पंचायत के बिसनपुर गांव(टोला – रुझानिया) में 16 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस,एस,बी) के कार्यवाहक कमांडेंटl बृजेश सिंह प्रतिहार के दिशा निर्देश पर ,सी समवाय चरका पत्थर के कंपनी कमांडर ,जितेन्द्र सिंह के निगरानी में पशु हेल्थ शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ
पशु हेल्थ शिविर लगने से ,आस पास के कई गांव के पशुओं का मुफ्त में इलाज किया गया,और दवा वितरण किया हुआ, लाभार्थी गांव, बिसनपुर, खासवा टाड, नावा आहार, जरकरा, तेतरिया, भलसुमिया, बरमानी, इत्यादि
इस मौके पर डाक्टर , संजीव कुमार सिन्हा , भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सोनो ,
साथ में डाक्टर , श्याम शंकर, भ्रमण पशु पदाधिकारी,पैरा मटिहानी,
व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, एसएसबी,नक्सल प्रभावित छेत्र में अपनी ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी से निर्वाह करते हुए।
सेवा सुरक्षा बंधुत्व के तहत, इस तरह के बहुत सारे कार्यक्रम समय समय पर करवाती रहती है,