रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)आम आदमी पार्टी ने नगर पंचायत कोआथ में मंगलवार को मेन बजार में कैम्प लगाकर निःशुल्क सदस्यता लगाकर करीब चालीस लोगों को सदस्यता दिलाया। कैम्प में दिल्ली पार्टी के मुख्य कार्यालय से चल कर आये पार्टी के वरिष्ठ नेता नोमान अहमद खान ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव के करीब होने के चलते पार्टी बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने और चुनाव में मजबूती से बक्सर लोकसभा से लड़ने के लिए काम कर रही है।जिसके तहत नगर पंचायत कोआथ में दो दिवसीय निःशुल्क सदस्यता चलाया जायेगा। इसके बाद दावथ प्रखंड के सभी नौ पंचायतो में पार्टी के कार्यकर्त्ता जाकर एक एक दिन का सभी पंचायत में सदस्य्ता अभियान चलाकर पार्टी के कार्यों का प्रचार प्रसार करेगी, और वर्तमान में केंद्र सरकार के चरित्र का उजागर करेगी।साथ ही दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों में आप सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी कार्यों को गाँवो तक लोगों को बताएगी। मौके पर पार्टी के नगर उपाध्यक्ष उमेश चौधरी, नसरुदिन खान, मदन कुमार, मुन्ना अंसारी, सोनू कुमार, विकी कसेरा मौजूद थे।