फरार चल रहे एक शराब धंधे बाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
(रोहतास)दावथ पुलिस ने कवई गांव से मंगलवार को फरार चल रहे एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि बीते 01 नवम्बर 2023 को गुप्त सुचना के अधार पर थाना क्षेत्र के कवई गांव में राजेश साह के घर छापेमारी कर 43 लीटर अंग्रेजी शराब और एक बाईक बरामद किया गया था। परंतु उस समय शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा था। जिसके विरुद्ध बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के धाराओं के तहत् कांड संख्या 216/23, प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जबकि गुप्त सूचना पर फरार अभियुक्त राजेश साह को गिरफ्तार कर मंगलवार न्यायालय भेजा गया है।