Friday 14/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा बाजार समिति के खेल मैदान में तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट मौच का हुआ आयोजनजयंती: जाति-पाति को भूल आत्मज्ञान का मार्ग दिखाने वाले महान संत थे गुरु रविदास: – महामंत्रीसमाज में व्याप्त कूरीतियों को दूर करने में संत शिरोमणि रविदास जी का था महत्वपूर्ण योगदान: विधायकइनरवा से 147 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें के साथ दो गिरफ्तार, दवा दुकानों पर भी हुई छापेमारीबजाज पल्सर की सिंगल सीट एन160 हुई लांच, जानिए इसकी खासियतकरपी प्रखंड में अनिश्चितकालीन भूख हड़तालतीर्थ दर्शन और नदी स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो पानी में गंगाजल मिलाकर करें स्नान: – आचार्य पंडित उमेश पाठकऔरंगाबाद में प्रगति यात्रा ऐतिहासिक, हजारों करोड़ रुपया के योजना का हुआ उद्घाटन/शिलान्यास: प्रमोद सिंह चंद्रवंशीसड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश, सरकारी कर्मचारियों के लिए आया अध्यक्ष का आया फरमानभारत सनातन विचारधारा की एकात्म मानववाद के रचयिता थें पंडित दीनदयाल: डॉ. मनीष
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

अंतरराष्ट्रीय करांटे चैंपियन जुही प्रजापति शक्ति ट्रस्ट द्वारा सम्मान चिन्ह से हुई सम्मानित

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 अंतरराष्ट्रीय करांटे चैंपियन में तीन दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक हासिल करने वाली 11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति की कामयाबी पर उसे सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट मुम्बई द्वारा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है । जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति की 11 वर्षीय पुत्री जुही प्रजापति अपने माता-पिता के साथ राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर पठण पाठण के साथ साथ करांटे चैंपियन सीप में भाग लेकर मात्र 2 वर्षों के अन्दर राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक कुल तीन दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक ओर गोल्ड मेडल जीतकर पुरे बिहार का नाम रोशन कर डाली ।

इतनी छोटी सी उम्र में जुही प्रजापति की कामयाबी को देखते हुए सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट मुम्बई के संस्थापक अजय प्रजापति के द्वारा नन्ही जुही को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उसकी कामयाबी से खुश होकर उसे ओर अधिक तरक्की होने का आशीर्वाद दिए । मंटु कुमार प्रजापति ने बताया कि पुत्री की कामयाबी पर उसे क्ई मंत्री , विधायक और समाज सेवी वर्ग के लोगों ने विविध प्रकार के उपहार ओर प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया है ।

ज्ञात हो कि जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति सपरिवार राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर मजदुरी का काम करते हैं , जिनका कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए एवं जुही प्रजापति की कामयाबी पर ख़ुश होकर जयपुर की राजकुमारी दिया कुमारी ने उसकी पढ़ाई का जिम्मा अपने उपर लेते हुए एक बड़े विद्यालय में दाखिला करा दी हैं , जहां पर जुही अब नि: शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रही है । जुही को मिली सम्मान चिन्ह पर जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति ने संस्था के संस्थापक अजय प्रजापति को बधाई दी है । इधर जुही के कोच निर्मल बोहरा एवं मोहन श्रेष्ठ ने कहा कि जुही एक ना एक दिन अपने देश और समाज का नाम जरूर रोशन करेगी ।

इधर लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल ने कहा कि जमुई जिले की नन्ही बेटी जुही प्रजापति काफी तेज ओर चमकती हुई रोशनी हे , तेज तर्रार ओर चतुर दिमाग से युक्त जमुई की बेटी में हम सभी जमुई वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति से बात कर जुही को आगे बढ़ने के लिए यथासंभव मदद करने की बात कही ।

Check Also
Close