
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) स्कूलों में वर्ग एक से तीन के छात्र छात्राओं को एफएलएन का कीट वितरण किया जा रहा है।कीट में बैग,पानी बोतल वर्ग एक में स्लेट, स्लेट व बोर्ड पर लिखने वाला मार्कर,स्ट्रूमेंट बॉक्स,पेंसिल,कलर पेंसिल,तीन कॉपी व ड्राइंग बुक आदी सामग्री दिया जा रहा है।बीआरसी के लेखा सहायक रवि रंजन ने बताया कि वर्ग एक के नौ सौ 63 दूसरा वर्ग के एक हजार दो सौ 14 व वर्ग तीन में एक हजार तीन सौ 76 छात्र छात्राओं को कीट दिया जाना है।वहीं एक शिक्षक ने बताया कि कीट वितरण में बड़ी परेशानी है कि 70 फिसदी उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को कीट देना है।