अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी . अइयारा पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव के समीप 11 हज़ार वोल्ट का विद्युत तार एक पेड़ से सटने के कारण दो बच्चे बिजली के चपेट में आ गये.बताया जाता है कि दोनों रामनगर निवासी सत्येंद्र रविदास एवं गजेंद्र रविदास के लड़के हैं .दोनों बच्चे करंट लगने के कारण घायल हो गये, जिन्हें चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया गया है।