Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
टॉप न्यूज़देशराज्य

ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन वर्ष 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ (प्रथम) स्टुडेंट एसोसिएशन के रूप में चयन:

नयी दिल्ली, ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन की वर्तमान उपसभापति सुश्री निधि सिन्हा नें उपरोक्त जानकारी दी साथ ही बताया कि विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित 74 वें वार्षिक समारोह में उपरोक्त सम्मान की घोषणा की गई एवं सम्मान के रूप में मोमेंटो एवं प्रसस्ती पत्र प्रदान किया गया। सभा के मुख्य अतिथि के रूप में भारत के लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम विरला थे। सभा का स्वागत भाषण इन्सटीच्युट के सेक्रेटरी सीए जय कुमार बात्रा, संबोधन इन्सटीच्युट के प्रेसिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाटी एवं धन्यवाद संबोधन उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया।

उपरोक्त सम्मान पाने के लिए ईस्टर्न इन्डिया क्षेत्रीय कौन्सिल के सभापति सीए देवायन पात्रा, उपसभापति एवं ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन के सभापति सीए संजीव सांघी, सेक्रेट्री सीए विष्णु तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सीए मयुर अग्रवाल, पुर्व सभापति सीए रवि पटवा, ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन की उपसभापति सुश्री निधि सिन्हा, सेक्रेटरी सुश्री किर्ति खण्डेलिया एवं सदस्य चंदन कुमार मयंक तार्वे, साईबल मजुमदार, कल्याण सिंह, राहुल राज, शिवम कुमार, सुश्री राधिका इत्यादि उपस्थित थे।

Check Also
Close