रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास) प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग माइक्रो इम्प्रुवमेंट प्रोग्राम अंतर्गत राज्यस्तरीय मेला में प्रखंड की दो छात्रा भाग लेगीं। पीबीएलएमई मेला 13 फरवरी को पटना में आयोजित होगा।इसके लिए छात्राओं को 12 फरवरी को हीं एक विज्ञान शिक्षक के सांथ कार्यक्रम स्थल पर योगदान करना होगा।गौरतलब है कि जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम शुक्रवार को सासाराम में आयोजित हुआ था।जिसमें दावथ कन्या मध्य विद्यालय की प्रियांशु कुमारी व काजल कुमारी ने, प्रथम स्थान प्राप्त कर,राज्यस्तरीय कार्यक्रम हेतु चयनित हुयी थी।जिसके लिए डीईओ व डीपीओ(एसएसए) ने एचएम श्रीनिवास सिंह व दोनो छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।इसको लेकर स्कूल के शिक्षक, छात्रा,अभिभावकों ने शिक्षक व छात्राओं को बधाई दिया है।.वहीं राज्य स्तरीय मेला में सफलता के लिए कामनाऐं भी की है.जिसमें शिक्षाविद पूर्व उपप्रमुख हरिहर राय,शिक्षक चारों धाम मिश्रा,राम निवास भगत,धनजी सिंह,मुखिया चंदन कुमार,पूर्व मुखिया चंद्रमा यादव,सरपंच विजय बहादुर सिंह आदि शामिल हैं।