जमुई स्थापना दिवस की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने दिए तमाम विभागों के प्रधानों को निर्देश..

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 11.02.2024 को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में उप विकास आयुक्त जमुई सुमित कुमार एवं अपर समाहर्ता जमुई विजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस – सह-समाजवादी नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी स्व० श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह 2024 के भव्य आयोजन की तैयारी से संबंधित बैठक की गई।
बैठक की शुरुआत करते हुए उप विकास आयुक्त जमुई सुमित कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 फरवरी 2024 को जिला स्थापना दिवस एवं समाजवादी नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री कृष्ण की जयंती का भव्य आयोजन किया जाना है।
समारोह के सफल संपादन हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जमुई तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई को नामित किया गया।
उप विकास आयुक्त महोदय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से किया जाना है जिसके संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को निर्देशित किया गया। वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित पूरे नगर की साफ सफाई हेतु नगर प्रबंधक नगर परिषद जमुई को उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा की स्थापना दिवस की शुरुआत समाजवादी नेता सह स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा वही सायं 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी निर्धारित किया गया है।
समारोह स्थल पर रंगोली के निर्माण हेतु जिला समन्वयक आईसीडीएस जमुई का निर्देशित किया गया तथा स्टेडियम के बाहरी दीवार के रंग रोगन हेतु भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।
समारोह स्थल पर रूप समारोह को भव्यता प्रदान करने एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु संबंधित विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को उप विकास आयुक्त जमुई के द्वारा दिया गया।
अपर समाहर्ता महोदय के द्वारा बताया गया कि स्टाल में चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा, आईसीडीएस, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला जल एवं स्वच्छता, पीएचइडी, मध निषेध, जीविका, दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग, आपदा एवं अग्निशमन विभाग को आकर्षक रूप से स्टॉल लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में अपर समाहर्ता जमुई विजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई राम दुलार राम, सिविल सर्जन जमुई कुमार महेंद्र प्रताप जिला पंचायत राज पदाधिकारी जमुई बीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।