प्रमंडलीय अधिवेशन को ले आईरा संगठन की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ ( आईरा) की भागलपुर मुंगेर प्रमंडलीय अधिवेशन की सफलता के लिए रविवार को एक बैठक रिचलुक प्ले स्कूल जमुई में संगठन के प्रदेश सचिव सह जमुई जिला अध्यक्ष श्री विभूति भूषण की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें सर्वसम्मति से क्ई प्रस्ताव पारित किए गए । सर्व प्रथम आगामी 18 फरवरी को होने वाली प्रमंडलीय अधिवेशन की तारीख बढ़ाकर 25 फरवरी करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । साथ ही जमुई मुख्यालय में होने वाली अधिवेशन को स्टेशन रोड जमुई के समीप स्थित मां भवानी विवाह भवण में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग राशि आगामी 20 फरवरी तक सभी सदस्यों को जमा करने की बात कही गई । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी गई । कार्यक्रम की रुप रेखा एवं आमंत्रण पत्र तथा भोजन आदि पर विचार विमर्श किया गया । जिला अध्यक्ष श्री विभूति भूषण ने बैठक में बताया कि संगठन का खाता खोलने की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है । इसके लिए आगामी 13 फरवरी तक खाता नंबर , खाता संख्या ओर क्यु आर कोड प्रेषित करने पर सहमति जताई गई । आगामी 18 फरवरी रविवार को समीक्षा बैठक आहुत की जायेगी जिसमें जमुई जिला अंतर्गत हरेक प्रखंडों के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी । ज्ञात हो कि आगामी 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ की ओर से मां भवानी विवाह भवण जमुई में आयोजित मुंगेर ओर भागलपुर प्रमंडल के संगठन से जुड़े सदस्यों का प्रमंडलीय सम्मेलन सह अधिवेशन का आयोजन किया गया है जिसमें भागलपुर , बांका , नवादा , मुंगेर , खगड़िया , लखीसराय , बेगुसराय ओर जमुई जिले के संगठन से जुड़े सभी सद्स्यों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है । बैठक में राकेश कुमार , राजीव रंजन , नितेश कुमार कैशरी , सदानंद पंडित , हेमंत राज , गोपाल कुमार पाण्डेय , धनंजय कुमार अमोद , मनोज गुप्ता , विवेक कुमार , सुशील कुमार , विजय कुमार तथा समर कुमार आदि सदस्य मौजूद थे ।