राजद एमएलसी का सदस्यता समाप्त करना, अति पिछड़ा विरोधी मानसिकता:- आनंद चंद्रवंशी
अरवल: पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कभी भी अति पिछड़ा समाज का हितैषी नही रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण राजद के मुखर नेता प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी है, जिनको हाल ही में बिहार विधान परिषद की सदस्यता छीन लिया गया है।
प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी पटना बीएन कॉलेज के भूगर्वशास्त्र प्रोफेसर रहे हैं वह अपने राजनीतिक जीवन के नब्बे फीसदी हिस्सा राजद पार्टी के सेवा में व्यक्त किया है। वह राजद बिहार प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के दो बार प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। पिछले विधानसभा चुनावों में राजद का मगध क्षेत्र में यदि प्रभाव रहा है तो उसमें प्रो रामबली चंद्रवंशी का काफी प्रभाव रहा है, ऐसे भी चंद्रवंशी समाज सन् 1990 से 2004 तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी का कट्टर समर्थक रहा है, प्रो रामबली चंद्रवंशी राजद के एक मुखर नेता थे लेकिन इनकी मुखरता से राजद नेताओं को चिढ़ था। ऐसे भी अतीत से लेकर आज तक राजद द्वारा चंद्रवशी सहित अति पिछड़ा समाज को ठगा ही गया है।